Friday 22 November 2013

इसे कहते हैं :

1. एक बार, गांव वालों ने सूखे के हालात देखकर तय किया कि वे भगवान से बरसात के लिए प्रार्थना करेंगे, प्रार्थना वाले दिन सभी लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए, लेकिन एक लड़का छाता लेकर आया.!!!

इसे कहते हैं : विश्वास

2. जब आप एक बच्चे को ऊपर की तरफ उछालते हो, तो वह हंसता है। क्योंकि, वह जानता है कि आप उसे पकड़ लोगे...

इसे कहते हैं : यकीन

3. हर रात हम बिस्तर पर सोने जाते हैं, यह जाने बगैर कि हम अगली सुबह जीवित रहेंगे भी कि नहीं और हर रात नई सुबह के लिए अलार्म भी सैट करते हैं।

इसे कहते हैं : उम्मीद

4. हम आने वाले कल की बड़ी-बड़ी प्लानिंग करते हैं, बावजूद इसके कि हमें भविष्य का जरा भी ज्ञान नहीं हैं ।

इसे कहते हैं : कान्फिडेंस

5. अपने दोस्तों-यारों और परिचितों को उनकी शादी के बाद हम बीवी के नाम पर रोते- बिलखते और परेशान होते हुए देखते हैं । हम फिर भी शादी करते हैं....???????
.
.
.
.
.
.
इसे कहते हैं : ओवर कान्फिडेंस....

No comments:

Post a Comment