Tuesday, 26 November 2013

Dedicated to FRIENDS:-


कुछ सालों बाद ये पल बहुत याद आएंगे....
जब हम सब दोस्त अपनी अपनी मंज़िल पर पहुँच जाएंगे....
अकेले जब भी होंगे, साथ गुजारे हुये लम्हे याद आएंगे.....
पैसे तो बहुत होंगे पर शायद खर्च करने के लिए लम्हे कम पड़ जाएंगे....
आज ज्यादा मैसेज देने वाले पर गुस्सा करते हैं... कल एक एक मैसेज को तरस जाएंगे...
एक कप चाय यार दोस्तो की याद दिलाएगी...यही सोचते सोचते फिर से आंखे नम हो जाएंगी....
दिल खोल कर इन पलों को जी लो, यारों ज़िंदगी अपना इतिहास..."फिर नहीं दोहराएगी.....

No comments:

Post a Comment